छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ कर्मियों ने 228 बटालियन के के9 रोलो का अंतिम संस्कार किया। दो साल के इस कुत्ते की दर्दनाक मौत एनाफिलेक्टिक शॉक से हुई, जिसे मधुमक्खियों ने 200 से ज़्यादा बार डंक मारा था। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के पास करेगुट्टा हिल्स में एक विशेष ऑपरेशन से लौटते समय रोलो और उसके हैंडलर पर हमला किया गया।
#crpf #sukma #chhattisgarh #snifferdog #asianetnewshindi #nationalnews