7 ш - перевести

देश का गृहमंत्री कैसा हो, अमित शाह जैसा हो♥️🔥👏

कमांडर सागर बोराडे याद हैं जिन्होने 4 मई को छतीसगढ़ में अपने बटालियन के घायल जवान को बचाने के दौरान आइडी पर पैर रखने पर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हे बचाने के लिए एयरलिफ्ट करके दिल्ली एम्स ले जाया गया था और उनका एक पैर काटना पड़ा था ।

आज जब गृहमंत्री जब उनसे मिलने एम्स पहुंचे तो बंदे ने हंस कर उनका वेलकम किया, अमित शाह ने कहा कि भई तुम लोगों के हौसले देख हम सबको हौसला आता है। तुम लोग से ही देश की ताकत है।

image