7 w - Vertalen

"जब माँ-बेटी एक साथ पढ़ें, तो सपनों की उड़ान भी दुगनी हो जाती है।''

मुंबई की रहने वाली 35 साल की स्वाती चन्ना-गजपकर और उनकी 15 साल की बेटी रूतिका ने इस साल एक साथ हाई स्कूल की परीक्षा पास की। स्वाती ने शिवाजी नाइट हाई स्कूल से पढ़ाई की, जबकि रूतिका ने ऑक्सिलियम कॉन्वेंट, वडाला से परीक्षा दी।

स्वाती बताती हैं ––

“2005 में पारिवारिक समस्याओं के कारण मुझे पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। कई सालों तक मन में यही कसक रही कि काश मैं अपनी पढ़ाई पूरी कर पाती।”

लेकिन इस साल बेटी के साथ उन्होंने दोबारा कोशिश की और 51.80% अंक हासिल किए। वहीं रूतिका ने 81.40% अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया।
सबसे खास बात यह रही कि माँ-बेटी ने एक-दूसरे को पढ़ाई में मदद की।

image