ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सांसदों की सूची में शशि थरूर के नाम को लेकर कांग्रेस में अंदरूनी विवाद गहरा गया है। जयराम रमेश ने थरूर को सूची से बाहर करने और सार्वजनिक रूप से अलग नाम घोषित करने को "बेईमानी" बताया है। उन्होंने पार्टी की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं।
#jairamramesh #shashitharoor #congresspolitics #operationsindoor #mpdelegation #politicalcontroversy #indianpolitics #asianetnewshindi
