पहले मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने देश की बहादुर बेटी #कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान किया और उससे पहले कई भाजपा के पेशेवर ट्रॉलर्स ने कुछ अवांछित कॉमेंट्स किये, कर्नल सोफिया की ब्रीफिंग को लेकर और अब तो हद ही पार हो गई है। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को, भारत की सेना को एक व्यक्ति विशेष के चरणों में नतमस्तक होना चाहिए। पराकाष्ठा है व्यक्ति पूजा की, मगर व्यक्ति पूजा आप देश और देश की बहादुर सेना का अपमान करें यह कैसे सहन किया जा सकता है?
भाजपा का चरित्र अब लोगों के समझ में आ रहा है। दूसरी पार्टी के लोग यदि कोई हल्की-फुल्की छींटाकशी भी कर दें तो राष्ट्रवाद की दुहाई देकर आसमान फाड़ देने का कोलाहल मचाने वाली भाजपा अपने नेताओं के #सेना_का_अपमान करने वाले और देश का अपमान करने वाले इन बयानों पर चुप है !!
#sophiaqureshi #india????

