आज पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय हरीश रावत जी द्वारा आयोजित काफ़ल पार्टी में सम्मिलित हुआ l
इस आयोजन की सबसे बड़ी खूबसूरती यह रही कि इसमें पत्रकार, पूर्व सैनिक, छात्र, युवा, सामाजिक कार्यकर्ता – हर वर्ग के लोग शामिल हुए।
यह आयोजन किसी पार्टी का कार्यक्रम न होकर यह जनता के मेल मिलाप का त्योहार था, जिसमें भाजपा छोड़कर अन्य सभी दलों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए l यह मिलन कार्यक्रम ये बताता है कि हरीश रावत जी का संवाद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर है।
कार्यक्रम की शुरुआत सिंदूर ऑपरेशन की सफलता पर सशस्त्र बलों के गौरव सेनानियों का सम्मान कर एक स्पष्ट संदेश दिया गया कि देश की सुरक्षा में लगे वीरों को हम केवल युद्ध के समय नहीं, बल्कि हर क्षण स्मरण में रखें।यही सच्ची देशभक्ति हैl