7 w - Traducciones

धनारी क्षेत्र के भटवाड़ी धनारी निवासी सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्रद्धेय शिवराम भट्ट जी जिनकी मधुर वाणी में सरस्वती विराजमान हैं सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण पुजार गांव धनारी में जिनकी मधुर वाणी से ध्याणी शिव महापुराण आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज हमें भी कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ शिवराम भट्ट जी को धनारी क्षेत्र के लोग अपने बीच पाकर अत्यंत हर्ष महसूस कर रहे हैं साथ ही समस्त ध्याणियों, सिद्धेश्वर महादेव,व्यास पीठ पर बैठे भगवान व्यास जी सभी पांडा पुरोहितों का आशीर्वाद संपूर्ण क्षेत्र वासियों पर बना रहे---💐💐💐

image