16 ш - перевести

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान!

"भारत कोई धर्मशाला नही है,

यह कोई धर्मशाला नहीं है कि हम हर जगह से विदेशी नागरिकों का स्वागत कर सकें,

भारत को दुनिया भर से शरणार्थियों की मेजबानी करनी है?

हम पहले से ही 140 करोड़ लोगों के साथ संघर्ष कर रहे हैं।"

सुप्रीम कोर्ट ने यह सख्त और कड़ी टिप्पणी एक शरण याचिका को खारिज करते हुए की है।

एक श्रीलंकाई नागरिक ने अपने देश में जान को खतरा बताते हुए भारत में शरण की गुहार लगाई थी।

श्रीलंकाई नागरिक UAPA के तहत तीन साल से जेल में है।

कोर्ट का कहना है कि वह किसी और देश में पनाह लेने को कोशिश करें।