7 w - Traduire

कपड़ों पर मत जाइये! भारत में बैठकर पाकिस्तान भेज दिया 15 करोड़, सद्दीक का असम से जम्मू कश्मीर तक है कनेक्शन

राजस्थान से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सीकरी पुलिस ने बेला गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह पाकिस्तान की सिम से ठगी कर रहा था और पैसे पाकिस्तान भेज रहा था। उसके पास से 15 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन वाला मोबाइल मिला है। असम एसटीएफ ने साइबर ठग को पकड़ा है।

भरतपुर: असम STF ने डीग जिले के सीकरी इलाके से एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान की सिम का इस्तेमाल करके लोगों को ठग रहा था। वह ठगी के पैसों को पाकिस्तान भेज रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया है जिसमें 15 करोड़ रुपये का लेनदेन मिला है। यह गिरफ्तारी पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के समय हुई है।

ये कबाइली चाहे भिखारी की तरह दिखे तो भी भरोसा करने की गलती मत कर बैठना।

क्योंकि कबाइली भिखारी हो या सीहोर की टीचर इनके देश विरोधी उद्देश्य एक है।

image