6 w - çevirmek

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के विरासत को सम्मान और सतत विकास की परिकल्पना की सिद्धि के क्रम में आज भगवान वराह की पावन धरा कासगंज को ₹724 करोड़ की लागत की विभिन्न लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं की सौगात प्राप्त हुई।
इस अवसर पर 25.63 हेक्टेयर में विस्तृत अत्याधुनिक नवीन पुलिस लाइन्स का उ‌द्घाटन भी हुआ।
सुरक्षा, सुशासन, विरासत और विकास के समन्वय के साथ डबल इंजन की सरकार में जनपद कासगंज समृद्धि के शीर्ष पर स्थापित हो रहा है।
जनपद वासियों को हार्दिक बधाई!

image