15 w - Vertalen

अहीरवाल क्षेत्र की शान, बहरोड़ के सर्वोदय स्कूल की मेधावी छात्रा अर्पिता यादव, पुत्री श्री अभय यादव (ग्राम शेरपुर), ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 98.80% अंक अर्जित कर जिले में प्रथम तथा राजस्थान में 5वां स्थान प्राप्त किया।
यह उपलब्धि न केवल परिवार, समाज और गांव के लिए गौरव का विषय है, बल्कि सम्पूर्ण अहीरवाल के लिए भी प्रेरणा है।
अर्पिता यादव को उज्ज्वल व सफल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं!
जय अहीर जय अहीरवाल 🚩

image