लालू प्रसाद यादव के जंगल राज का एक नमूना
वर्ष 1997 बिहार
गया के मशहूर सर्जन उस दिन बहुत खुश थे। उनके IPS दामाद ने उनके जन्मदिन पर उन्हें नई चमचमाती गाड़ी भेंट की थी ।
वह गाड़ी उस समय की सबसे बड़ी गाड़ी थी , मारुति एस्टीम। इसके टक्कर की बस एक ही गाड़ी थी उस समय प्रीमियर पद्मिनी का एन ई मॉडल। उन्हे क्लीनिक जाने में अब दिक्कत नहीं थी । मारूति 800 अब मेम साहब के काम आएंगी।
