स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।
महान क्रांतिकारी वीर सावरकर का जन्म 28 मई, सन 1883 को नासिक जिले के भगूर नाम के गांव में हुआ था।
उनके पिता श्री दामोदर एवं माता राधा बाई धार्मिक प्रवृत्ति और हिंदुत्ववादी विचारों के थे।
आज उनकी जयंती के अवसर पर पाञ्चजन्य परिवार उन्हें शत-शत नमन करता है।
