15 w - Tradurre

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में शहद उत्पादन में sweet revolution का उल्लेख कर हमें क्षेत्रीय किसानों व महिला उद्यमियों से मधु क्रय करने हेतु प्रेरित किया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में 'राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन' और 'शहद मिशन' जैसी योजनाओं के समर्थन से शहद उत्पादन में लगभग 60% की वृद्धि से 'नया भारत' शहद उत्पादन और निर्यात में अग्रणी देशों में है।
सेहत, स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता का यह 'मधुमय अभियान' भारत को समृद्धि और आरोग्यता के पथ पर अग्रसर कर रहा है।

image