5 w - çevirmek

झांसी से यह आज यह क्लिप प्राप्त हुई है... प्रश्न यह है कि हर कोण से वीडियो बनाने वाला,अनेक महिलाएं... राह चलते नौजवान लोग... एक निरीह युवती की बर्बर मरणांतक पिटाई को देखते रहे ... कोई नहीं बोला,किसी ने इस दुर्दांत राक्षस का हाथ पकड़ कर रोकने की चेष्ठा क्यों नहीं की ? एक महिला तो सीन का पिक्चर की तरह आनंद ले रही हैं... आज जब सिर्फ एक पुरुष के हाथों से निरीह युवती को तुम बचा नहीं सकते तो... भविष्य में सैकड़ों की संख्या में यकायक सामने आने वाली नियोजित आक्रमक भीड़ से खुद को,परिजनों को ... कैसे बचाओगे ?