14 w - Traduire

*गणेशजी को गजराज का सर लगाने के बाद, उनके असली कटे हुए सर का क्या हुआ*

भगवान गणेशजी की कथा बहुत ही रोचक है। एक बार भगवान शिव ने क्रोधवश गणेशजी का सिर उस समय धड़ से अलग कर दिया था, जब उन्होंने मां पार्वती को मिलने से रोका था।तब माता पार्वती बहुत दुखी हुई थीं। जब उन्होंने शिवजी से गणेशजी को जीवित करने की विनती की। शिवजी ने ब्रह्मा जी से एक हाथी का सिर लाने को कहा और उसे गणेशजी के धड़ से जोड़ दिया।पौराणिक कथा के अनुसार गणेशजी का कटा हुआ सर शिवजी ने एक गुफा में रख दिया था।

image