14 C - Traduzir

पलवल में हुई अंडर-17 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में हिसार की पहलवान मनीषा यादव ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। मनीषा यादव ने 69 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की पहलवान को 12-2 से हराया। सेमीफाइनल में यूपी की पहलवान को 10-0 से हराया।

पहलवान मनीषा गंगवा स्थित सुशील कुमार एकेडमी में कोच जसबीर सिंह के पास अभ्यास कर रही हैं। स्वर्ण पदक जीतने पर मनीषा का एशिया चैंपियनशिप के लिए चयन किया गया है, जोकि 20 जून से लेकर 27 जून तक वियतनाम में आयोजित होगी।

image