14 w - Translate

लोकमाता रानी अहिल्याबाई होल्कर
(उनके त्रिजन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में)

हमारा समाज पितृसत्तात्मक रहा है। अतः महिलाओं को शासन चलाने का अवसर जल्दी प्राप्त नहीं होता था। जब किसी राजा की मृत्यु हो जाती थी , तब उसकी विधवा पत्नी (रानी) को यह अवसर प्राप्त होता था , वह भी उस समय जब उसका (रानी का) पुत्र नाबालिग हो अथवा वह नि:संतान हो। जब राजा के पुत्र नहीं रहते थे , तब पुत्री को यह अवसर प्राप्त होता था।
इन्हीं परिस्थितियों में अपने देश की नारियों को शासन-सूत्र अपने हाथ में लेने का अवसर मिला है।

image