14 w - übersetzen

19 वर्षीय अंकिता भंडारी उत्तराखंड में यमकेश्वर के वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी.

रिसोर्ट मालिक का बेटा पुलकित आर्य ने अंकिता भंडारी को VIP गेस्ट के साथ सोने के लिए कहा,

पैसे और गिफ़्त का लालच दिया. अंकिता भंडारी ने साफ इंकार दिया. वो नौकरी छोड़ने वाली ही थी कि उससे पहले

पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता ने मिलकर अंकिता भंडारी की हत्या कर उसकी लाश को नदी में फेंक दिया. यह घटना 2022 की है.

आज तीनों आरोपियों को निचली अदालत ने उम्र कैद की सज़ा सुनाई है. लेकिन वो VIP गेस्ट कौन था ?

image