5 ш - перевести

📍पिथौरागढ़ में ( #24thmay को) माननीय पूर्व मंत्री/पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री #mahendrasinghmehra जी के आवास पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना एवं उन्हें, उत्तराखंड, पिथौरागढ़, लोहाघाट तथा चंपावत के विकास में उल्लेखनीय योगदान व राज्यसभा सांसद के रूप में उत्तराखंड की गौरव यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उन्हें अपनी पुस्तक #मेरा_जीवन_लक्ष्य_उत्तराखंडियत भी भेंट की।
इस दौरान मेरे साथ उत्तराखंड कांग्रेस वरिष्ठ नेता श्री गोविंद सिंह कुंजवाल जी, पूर्व सांसद श्री प्रदीप टम्टा जी, जिलाध्यक्ष श्रीमती Anju Lunthi, पूर्व विधायक श्री हिमेश खर्कवाल जी सहित अन्य साथी मौजूद रहे।
#pithoragarh
#uttarakhand

image