देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। एक्टिव केस की संख्या 5000 के नजदीक पहुंच चुकी है। केरल और दिल्ली इस समय सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
#coronavirusindia #covid19update #covidcasessurge #keralacovid #delhicovid #indiahealthalert #coronareturns #covid19news #covidindia2025 #asianetnewshindi
