BIGGEST NEWS 🚨 यह फोटो आप लोगों को याद है. इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी 23 मई को मेघालय के चिरापुंजी से लापता हो गए.
सोशल मीडिया पर दोनों दंपत्ति के लापता होने पर लिखा गया. आखिर कैसे हनीमून मनाने गया जोड़ा रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया.
आज इस रहस्य का आधा पर्दा उठा है. राजा रघुवंशी की लाश मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कुल्हाड़ी से काटकर उनकी लाश को खाई में फेंक दिया गया.
लेकिन पत्नी की लाश नही मिली है. रघुवंशी परिवार का आरोप है मेघालय की पुलिस और सरकार सहयोग नही कर रही है, वो सीबीआई जांच चाहते हैं.
पूरा देश जानना चाहता है हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या किसने की. उनकी पत्नी कहां है.
