4 ш - перевести

शासकीय आवास पर टिहरी गढ़वाल जनपद के घनसाली क्षेत्र निवासी, युवा पर्वतारोही, माउंट एवरेस्ट क्लाइंबर रोहित भट्ट जी ने भेंट की। इस अवसर पर उनको एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक आरोहण करने पर शुभकामनाएं दी।
रोहित भट्ट जैसे साहसी युवाओं पर उत्तराखंड को गर्व है। उन्होंने न केवल कठिन पर्वतीय चुनौती को पार किया है, बल्कि हर युवा के हृदय में आत्मविश्वास का भाव भी जगाया है। भेंट के दौरान रोहित भट्ट ने अपनी अब तक की विभिन्न पर्वतारोहण यात्राओं और अनुभवों को भी साझा किया।

image