हम अपनी नदियों को गंदा नहीं होने देंगे, उन्हें अविरल और निर्मल रखेंगे। नदियां देश की आत्मा हैं, धमनियां हैं।
श्री अयोध्या धाम में आज 13वें सरयू जयंती महोत्सव के पावन अवसर पर प्रभु श्री राम की अत्यंत प्रिय देवनदी माँ सरयू जी के अभिषेक एवं आरती का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
सरयू मइया की जय!


