4 ث - ترجم

आज मेरे जन्मदिन के पावन अवसर पर देश के यशस्वी केंद्रीय गृह मंत्री माननीय श्री Amit Shah जी द्वारा सुबह-सुबह फोन पर दी गई आत्मीय शुभकामनाओं ने हृदय को अत्यंत गर्व और प्रेरणा से भर दिया।

यह सिर्फ शुभकामना नहीं, बल्कि जनसेवा के प्रति मेरी प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करने वाली ऊर्जा है।

आपके आशीर्वाद और विश्वास से ही हम बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। आप जैसे राष्ट्रनायक का मार्गदर्शन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए पथप्रदर्शक है।

हृदय से धन्यवाद एवं आभार, माननीय गृहमंत्री जी!

#amitshahji #birthdaywishes #gratitude #leadership #ndaforbihar #thankyoushahji

image