जिस 1000 साल पुराने विशालगढ़ किले किले से छत्रपति शिवाजी महाराज ने बनाया ‘हिन्दवी साम्राज्य’,
वहाँ होगी बकरों की कुर्बानी:
महाराष्ट्र सरकार और ASI के विरोध के बाद भी हाईकोर्ट नहीं माना,
मुस्लिमों से कह दिया कि जाओ और बकरीद पर बकरे काटो,
प्रशासन ने कहा था कि-
विशालगढ़ किला एक संरक्षित स्मारक है
महाराष्ट्र प्राचीन स्मारक और पुरातत्व अधिनियम 1962 के मुताबिक ऐसे स्थलों पर खाना पकाना और खाना परोसना भी प्रतिबंधित है।
प्रशासन ने जानवरों की कुर्बानी को इस नियम का उल्लंघन बताया था।
