4 w - übersetzen

उत्तर प्रदेश के इटावा में अनोखी शादी हुई. यहां महज पांच मिनट में प्रेमी युगल ने मंदिर में एक-दूसरे को माला पहनाकर वैवाहिक बंधन में बंधने का फैसला कर लिया. न फेरे हुए, न कोई भव्य आयोजन, केवल सच्चे प्रेम, आपसी सहमति और भगवान को साक्षी मानकर ये विवाह हुआ. अब ये विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि दिल्ली की एक निजी कंपनी में साथ काम करते हुए युवक-युवती एक-दूसरे को दिल दे बैठे.

image