4 w - Vertalen

देश में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ा। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 358 नए मामले सामने आए, जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या 6,491 हो गई, जबकि इस साल अब तक 65 मौतें दर्ज की गई हैं। केरल में वर्तमान में सबसे अधिक सक्रिय मामले (1,957) हैं, उसके बाद पश्चिम बंगाल (747), दिल्ली (728) और महाराष्ट्र (607) हैं। पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई, जबकि एक ही दिन में 624 मरीज ठीक हुए।

#coronacasesrising #covid19update

image