4 w - Tradurre

#सीता से लेकर फिल्मों में सफल भूमिका के बाद कथक से विश्व पटल पर पहुंची उत्तराखंड की बेटी #पौड़ी की #प्रियंका #रावत
पौड़ी की प्रियंका रावत ने अपने नृत्यकला के हुनर से देश विदेश में किया नाम रोशन
10 साल बाद प्रियंका से एक मुलाकात
प्रियंका ने खूब प्रगति की लेकिन बोली भाषा नहीं भूली और व्यवहार भी वैसे ही जैसा पहले था
रैबार पहाड़ का पर जल्द देखें प्रियंका रावत से एक मुलाकात
उत्तराखंड की उभरती युवा अभिनेत्री पौड़ी की बेटी जिस बेटी ने रामलीला मंच से सीता के किरदार से अपने कैरियर की शुरुआत की फिर भूली हे भूली फिल्म में अपना हुनर दिखाया फिर बलदेव राणा जी के सानिध्य में वीर भड़ माधो सिंह भंडारी नाट्य मंचन टीम की सह निर्देशिका की भूमिका निभाई फिर माधो सिंह भंडारी में उधीना का बेहतरीन किरदार निभाया फिर मुंबई जाकर कथक में मास्टर किया जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में अपनी प्रस्तुति दी उत्तराखंड का नाम रोशन किया साथ ही बच्चों को अपने नाट्य दृष्टि कला साधनालय के माध्यम से बच्चों को कथक नृत्य के गुर सीखा रही है ये केन्द्र भारत के सर्वश्रेष्ठ नृत्य महाविद्यालय नालंदा नृत्य अनुसंधान केंद्र से संबद्ध है , बड़ी बात है कि छोटे से परिवार से पहाड़ से निकली बेटी आज मायानगरी मुंबई में अपना हुनर दिखा रही है।
Priyanka Rawat Ankit Rawat Saraswati Manbar Rawat Rawat

image