4 ш - перевести

एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने इस अवधि को भारत की आजादी के 78 सालों में "सबसे गहरा परिवर्तनकारी" काल बताया। दिल्ली में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व ने देश को "दशकों के झूठे वादों" से एक ऐसी सरकार में बदल दिया है जो "जो वादा करती है उसे पूरा करती है।" उन्होंने मोदी सरकार को प्रदर्शन की राजनीति के आधार पर "नया सामान्य" स्थापित करने का श्रेय दिया।

image