ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, भारतीय वायुसेना के अनुभवी टेस्ट पायलट, जिन्हें नासा के Axiom मिशन‑4 (Ax‑4) के लिए चुना गया है। 10 जून 2025 को ISS पर उड़ान भरेंगे—भारत के पहले इंसानों की अंतरिक्ष यात्रा के सपने का अगला कदम। लखनऊ के यह “गगनयात्री” गगनयान मिशन के भी प्रमुख उम्मीदवार हैं, और उनके पास 2,000+ उड़ान घंटे का अनुभव है
#shubhanshushukla #indianastronaut #ax4mission #issastronaut
