4 w - Tradurre

गजेन्द्र अजमेरा BSF में दो साल ड्यूटी दी थी कौन नहीं जानता इस सख्श को इन्होंने बस कन्डेक्टर का काम किया था जाति चारण है इनके परिवार में कोई भी गायक कलाकार नहीं था गजेन्द्र जी अजमेरा ने ही शुरूआत की थी आज इनकी मेहनत से ये मुकाम हासिल हुआ है और हर राज्य में इनको जानते हैं एकदम साधारण इंसान चेहरे से भोले भाले भी और एक किसान परिवार से इनके पिताजी चालकदान जी आडा है जो बसों का व्यापार करते हैं गजेन्द्र जी की माताजी का नाम सदा कंवर रत्नु है इनकी पत्नी का नाम विनोद कंवर है इनके दो बच्चे हैं दिव्यांश और आर्यन है इनका परिवार कई दशकों से अजमेर में ही रहता है इनको और इनके परिवार को सेल्यूट करता हूं आपने संघर्ष बहुत किया आपको मंजिल जरूर मिलेगी मै आपका छोटा सा फैन हूं मैंने पहली बार एक सिंगर का संघर्ष देखा है और कामयाब होते हुए भी देखा है बहुत बहुत बधाई हो🙏

image