4 w - übersetzen

गुरु बड़ा या वकील...??
एक वकील ने अपना कुआँ एक शिक्षक को बेच दिया दो दिन बाद वकील शिक्षक के पास आया और बोला सर मैंने आपको कुआँ बेचा है लेकिन इसमें भरा हुआ पानी नहीं बेचा अगर आप पानी का इस्तेमाल करना चाहते हैं
तो आपको अतिरिक्त पैसे देने होंगे
शिक्षक ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया हाँ मैं आपके पास आने ही वाला था मैं आपसे कहने ही वाला था कि आप अपना पानी मेरे कुएँ से निकाल लीजिए नहीं तो आपको कल से कुएं में पानी रखने का किराया देना पड़ेगा
यह सुनकर वकील घबरा गया और बोला
अरे मैं तो मज़ाक कर रहा था
शिक्षक हँसा और बोला बेटा तुम जैसे कितने ही बच्चों को मैंने पढ़ाकर वकील बनाया है
गुरु गुरु होता है....

image