3 ث - ترجم

उत्तराखंड लोक-भाषा साहित्य मंच, दिल्ली एवं DPMI संस्थान के माध्यम से लगने वाली ग्रीष्मकालीन गढ़वाली, कुमाउनी, जौनसारी भाषाओं की कक्षाओं में आज सुप्रसिद्ध लोकगायक, कवि, गीतकार स्वर्गीय श्री हीरा सिंह राणा जी की पांचवीं पुण्यतिथि (13 जून 2025) के उपलक्ष में दिल्ली - NCR के सभी 52 केंद्रों में उन्हें श्रद्धांजलि देकर पुष्पसुमन अर्पित किए गए !
केंद्र :- DPMI न्यू अशोक नगर दिल्ली में आज मुख्य अतिथि, उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार एवं एशिया का सबसे बड़ा उत्तराखंड महाकौथिग के संयोजक श्री राजेंद्र सिंह चौहान जी उपस्थित रहे उन्होंने बच्चों को स्वर्गीय श्री हीरा सिंह राणा जी की जीवनी और संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया !!
#heerasinghrana
#heerasinghrana

image