अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान के गुरुवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ घंटों बाद से ही हवा में विमान के ईंधन और जले हुए इंसानी शवों की तेज दुर्गंध फैल रही. इस दुखद घटना के कई घंटों बाद भी दुर्घटना स्थल के आसपास के पेड़ों के जले हुए तनों पर आग के अवशेष दिखाई दे रहे हैं, जो आग की भयावहता को बताने के लिए काफी हैं. बीजे मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल परिसर में जले हुए शवों की असहनीय बदबू फैली हुई है.
#planecrash | #airindia | #ahemdabadplanecrash | #ahemdabad
