3 w - Vertalen

अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान के गुरुवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ घंटों बाद से ही हवा में विमान के ईंधन और जले हुए इंसानी शवों की तेज दुर्गंध फैल रही. इस दुखद घटना के कई घंटों बाद भी दुर्घटना स्थल के आसपास के पेड़ों के जले हुए तनों पर आग के अवशेष दिखाई दे रहे हैं, जो आग की भयावहता को बताने के लिए काफी हैं. बीजे मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल परिसर में जले हुए शवों की असहनीय बदबू फैली हुई है.

#planecrash | #airindia | #ahemdabadplanecrash | #ahemdabad

image