3 w - Traducciones

एक उत्साह जनक खबर चौखुटिया की पढ़ने को मिली। चौखुटिया में महिलाओं ने आवारा पशुओं के आतंक के खिलाफ नगर पंचायत के कार्यालय में धरना दिया। अकेले चौखुटिया नहीं, पूरे उत्तराखंड के ग्रामीण अंचलों की यही कहानी है। जगह-जगह आवारा गाय, बैल आतंक का पर्याय बन गए हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि वह बड़ी दुर्दशा झेलते हैं, सड़क में कोई भी वाहन उनको टक्कर मार जाता है, लंगड़ाती हुई गायें, कोई महीने भर में, कोई दो महीने में सड़क के किनारे वैसे ही प्राण गावती हैं। पहले तो उनको खाने वाली गिद्ध थे, अब वह गिद्ध भी नहीं हैं, सियार भी नहीं हैं। गांवों में लोगों की खेती अलग चौपट हो रही है और गंदगी से पर्यावरण अलग प्रदूषित हो रहा है। गौसदन बस खाली नाममात्र के हैं, वह समस्या का समाधान नहीं बन पा रहे हैं। यदि हम वास्तविक अर्थों में मूल्यांकन करें तो जंगली पशुओं से ज्यादा नुकसान अब आवारा पशुओं से होने लग गया है। गाय को आवारा कहना कितना कष्टप्रद है मैं इस शब्द को लिखते वक्त महसूस कर रहा हूं। मगर वास्तविकता यही है कि जब तक हम इस समस्या का समाधान नहीं करेंगे, यह दुर्भाग्य जनक होगा और गौ माता को हम उत्तराखंड में "राज्य माता" का दर्जा देना चाहते थे, मगर मेरी इस मुहिम और सोच को भी इस समस्या के बढ़ते कारणों से आघात पहुंच रहा है।

image