2 w - Tradurre

जय जगन्नाथ! 🚩
दिनांक 26.06.2025 को महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की दिव्य डोली यात्रा श्री जगन्नाथ मंदिर, असि चौराहा से प्रारंभ होकर दुर्गाकुंड, नवाबगंज, श्री राम मंदिर गुरुधाम, कश्मीरीगंज, खोजवां, शंकुलधारा, कमक्षा मार्ग होते हुए पं. बेनीराम बाग तक सम्पन्न होगी।
कल सायंकाल दयाल टॉवर, दुर्गाकुंड से लेकर रथयात्रा तक लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर नगर निगम के अधिशासी अभियंता एवं अन्य अधिकारियों के साथ सम्पूर्ण यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया।
मार्ग पर पड़े गड्ढों की तत्काल मरम्मत के लिए अभियंताओं को निर्देशित किया। ठोकर बन रहे सीवर चेंबरों के ढक्कनों को सुधारने हेतु महाप्रबंधक, जलकल को आवश्यक निर्देश दिए। विद्युत विभाग को भी आवश्यकताओं की जानकारी दी।
यह हमारा परम सौभाग्य है कि महाप्रभु जगन्नाथ जी की यह ऐतिहासिक यात्रा हमारे विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरती है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और यात्रा पूरी तरह से सुगम, सुरक्षित व श्रद्धा से परिपूर्ण हो। भारतीय जनता पार्टी की सरकार संकल्पबद्ध है कि हमारी संस्कृति, आस्था और परंपराओं को सर्वोच्च सम्मान मिले।
निरीक्षण में मेरे साथ आयोजक मंडल के श्री नवीन श्रीवास्तव, श्री हरीश वालिया, डॉ. कमलेश झा, श्री ज्ञानेश्वर, श्री शैलेश त्रिपाठी, श्री उत्कर्ष श्रीवास्तव, श्री आशु त्रिपाठी, श्री दिलीप मिश्रा, श्री रामयश मिश्रा एवं भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता श्री शिवम गुप्ता, श्री ओ.पी. गुप्ता तथा श्री राकेश गुप्ता सहित अनेक सम्माननीय सहयोगी उपस्थित रहे।

image
image
image