3 ш - перевести

अनुभवी लोग अपना विचार व्यक्त करें 👇👏🙏

फ्यूल टैंक का वाल्व यदि बन्द हो तो टैंक के मेन स्विच से इंजन तक बचे फ्यूल से विमान 30-40 सेकेंड उड़कर 680 फीट की ऊंचाई प्राप्त कर सकता है, और उसके बाद फ्यूल सप्लाई बन्द हो जाने से दोनों इंजन अचानक रुक जाएंगे और विमान क्रेश लैंडिंग के योग्य भी नहीं रह पाएगा तथा धड़ाम से नीचे गिर जाएगा, और गिरने के कारण टैंक में लबालब भरे फ्यूल से जो विस्फोट होगा उसमें किसी का भी बच पाना असंभव है ।
प्रश्न यह उठता है कि उड़ान से पहले फ्यूल टैंक का वाल्व किसने बन्द किया ?

image