सभी को स्टाइल के कपड़े पहनना पसंद होता है।दूसरी ओर,लाखों लोगों के पास तन ढकने के लिए कपड़े नहीं हैं।इसलिए डेरा सच्चा सौदा के करोडों अनुयायीSaint MSG द्वारा शुरू की गई #clothbank मुहिम के तहत नए व अच्छी स्तिथी के पुराने कपड़े देकर अति जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हैं।
