जयपुर में केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) राजवीर सिंह चौहान को अंतिम विदाई दी गई। उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान ने हाथ जोड़कर और नम आंखों से अपने पति की तस्वीर लेकर अंतिम संस्कार की अगुवाई की। शहर में शोक की लहर दौड़ गई, जहां राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी शहीद अधिकारी को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थे।
#rajveersinghchauhan #kedarnathhelicoptercrash #deepikachauhan #jaipurnews #uttarakhandcrash #asianetnewshindi #nationalnews
