2 w - Vertalen

सीएम चंद्रबाबू के अपने निर्वाचन क्षेत्र कुप्पम में अमानवीय घटना.

महिला को रस्सी से पेड़ में बांधकर मारा पीटा गया. भद्दी भद्दी गालियां दी गई, महिला के मुंह पर थूका गया.

पीड़ित महिला के पति ने तीन साल पहले 80,000 रुपए कर्ज़ लिया था. उधार चुका न पाने के कारण महिला का पति गांव छोड़कर भाग गया.

दिहाड़ी मजदूरी कर महिला धीरे धीरे ब्याज समेत कर्ज़ चुका रही थी. इस बार समय पर कर्ज नही चुकाने के कारण महिला को नीम के पेड़ से बांध कर मारा पीटा गया.

सामंती खत्म हो गए. जमींदारी व्यवस्था लुप्त हो गयी लेकिन भारत के हर इंसान के भीतर सामंतवाद छिपा है. मौका मिलते ही अंदर सामंतवाद अमानवीय व्यवहार करने लगता है.

image