आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, शाह सतनाम–शाह मस्ताना जी धाम, डेरा सच्चा सौदा में पूज्य संत डॉ. MSG इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए अनुयायियों ने योगाभ्यास किया।
पूज्य गुरु जी निरंतर अपने सत्संगों के माध्यम से सभी को यह प्रेरणा देते हैं कि प्रतिदिन योग और ध्यान को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, जिससे तन स्वस्थ, मन शांत और आत्मा निर्मल बनी रहे।
#internationalyogaday
