1 w - übersetzen

आज मैंने अपना बिटोडा भेज दिया है,
पूरी सर्दियां बहुत मेहनत करके मैंने एक-एक उपला तैयार किया था,आज मैं अपनी उसी मेहनत को बेच रही हूं और इसे बेचकर ही मुझे अपनी मेहनत का फल मिलेगा, 💵💴💰💴💰💵💰💴💰💵
मैंने अपने बिटोडे को अभी तक ढका नहीं था,
आगे आने वाला टाइम सावन के महीने का है,
सावन में बरसात बहुत ज्यादा होती है,🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️
इसलिए मैं चाहती थी मेरा भी बिटोडा बरसात आने से पहले ही बिक जाएं, और ऐसा ही हुआ, पहले ही बिक गया मुझे बिटोडे को ज्यादा ढकने की जरूरत भी नहीं पड़ी, मुझे तो बिटोडा देना ही था, चाहे पहले देती या बाद में इसीलिए मैंने पहले देना ही जरूरी समझा,👍👍
मेरे बिटोडे में बहुत भारी-भारी उपले थे, उपले इतने भारी थे,अगर किसी को मार दिये जाएं, तो अगला फूट सकता है, उपला नहीं फूटेगा, 🤣🤣🤣🤣🤣
ये सब जो मेरे पास खड़े हैं, ये सब उपले उठाने वाले हैं, उपले उठाकर ट्रैक्टर की ट्रॉली में भर देंगे, और शहर ले जाएंगे, मेरे उपलों की किस्मत कितनी अच्छी है, बैठे बिठाये ही शहर में चले जाएंगे, शहर भी ऐसा वैसा नहीं बड़े महंगे शहर में जाएंगे गुड़गांव बड़ी अच्छी किस्मत है, मेरे उपलों की ,👌👌👌👌👌👌
एक मैं हूं उपलों की मालकिन घर से बाहर ही नहीं निकल पाती, और एक उपले है जो एक गांव को छोड़कर शहर जा रहे है, 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

image