9 w - çevirmek

जिस इंसान की फिल्में देखकर हमारा बचपन गुजरा उस इंसान की ये हालत देखकर बहुत तरस आता है लेकिन ये तो प्रकृति का नियम है, जो उगता है वो ढलता भी है। वो चाहे सूरज हो, चांद हो या इंसान! धर्मेंद्र सर को इस असहाय हालात में देखना सच में निराश करने वाला है! धर्मेंद्र सर के लिए दिल से दुआएं भगवान से प्रार्थना है कि जब तक वो हमारे साथ है एकदम स्वस्थ रहे!

image