मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक सम्पन्न हुई अपनी #काशी में। आदरणीय गृहमंत्री श्री Amit Shah जी ने बैठक की अध्यक्षता की।  
बैठक में सम्मिलित थे मा. मुख्यमंत्री #उत्तरप्रदेश श्री MYogiAdityanath जी महाराज, मा. मुख्यमंत्री #मध्यप्रदेश श्री Dr Mohan Yadav, मा. मुख्यमंत्री #उत्तराखंड श्री Pushkar Singh Dhami जी व मा. मुख्यमंत्री #छत्तीसगढ़ श्री विष्णु देव साय जी। 
इस अवसर पर माननीय गृह मंत्री जी ने कहा कि "#मोदी सरकार में क्षेत्रीय परिषदें औपचारिक संस्थाओं की बजाय परिवर्तन लाने वाली संस्थाओं के रूप में स्थापित हुई हैं।" 
"मुझे प्रसन्नता है कि मध्य क्षेत्रीय परिषद एक ऐसी परिषद बन गई है, जिसके राज्यों के बीच आपस में कोई विवाद नहीं बचा है। सीमा, सुरक्षा, सड़क, उद्योग से लेकर पर्यावरण, शिक्षा व पर्यटन तक, क्षेत्रीय परिषदें संवाद से समाधान की दिशा में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही हैं। क्षेत्रीय परिषदों की बैठकों और मुद्दों के समाधान में ऐतिहासिक वृद्धि अत्यंत उत्साहजनक है।" 
बैठक के पूर्व आयोजित रात्रि भोज में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

 
          
        
         
		  
		