Mashakbeen टीम लोकगायिका श्रीमती कमला देवी जी के घर पहुँची।
ये घर सिर्फ ईंट-पत्थर का नहीं था, ये उनके सपनों और गीतों से खड़ा हुआ था। मशाकबीन टीम द्वारा एक सराहनीय पहल
मशाकबीन टीम ने एक बेहद मानवीय और प्रेरणादायक कदम उठाया है। लोक गायिका कमला देवी जी के घर पर आवश्यक सामग्री का सामान पहुँचाकर उन्होंने न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व निभाया, बल्कि इंसानियत की एक मिसाल भी पेश की है।
हम इस सराहनीय कार्य की दिल से प्रशंसा करते हैं और mashakbeen टीम को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने कला और कलाकारों के सम्मान में यह नेक कदम उठाया।
ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक मजबूत पहल हैं।
@mashakbeenofficial @kamla_devi_lokgayika

