उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा से पहले बड़ा निर्देश जारी किया है।
उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के नाम की पट्टी लगाना अनिवार्य होगा, ताकि किसी भी तरह की पहचान छुपाने की कोशिश न हो और यात्रा के दौरान पारदर्शिता और कानून-व्यवस्था बनी रहे।
#yogiadityanath #kanwaryatra2025 #kanwaryatrarules #shopnamedisplay #upgovtdirective #religiousprocession
