भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने वाणिज्यिक अंतरिक्ष यान एक्सिओम-4 के ड्रैगन को उड़ाने और डॉक करने वाले देश के पहले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने अंतरिक्ष यान को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से सफलतापूर्वक डॉक किया। चालक दल फ्लोरिडा से रवाना हुआ और अंतरिक्ष में वैश्विक वैज्ञानिक सहयोग को आगे बढ़ाते हुए ISS पर 14 दिन बिताएगा।
#shubhanshushukla #axiom4 #spacedocking #iss #spacemission #dragonspacecraft
