4 d - перевести

पुराना रामनगर वार्ड के कोदोपुर में श्री भोला सोनकर जी के आवास से श्री शिव कुमार सोनकर जी के आवास तक 66.50 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण ₹2.84 लाख की लागत से किया जाएगा।
वरिष्ठ नागरिक श्री मुन्नू सोनकर जी एवं श्री पुन्नू सोनकर जी द्वारा शिलान्यास का पूजन सम्पन्न कराया गया। पूर्व सभासद श्री रितेश पाल गौतम जी ने नारियल फोड़ा, जबकि वरिष्ठ नेता श्री संतोष द्विवेदी जी एवं श्री अशोक जायसवाल जी ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में भाजपा रामनगर मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह बघेल जी, मा. पार्षद श्री लल्लन सोनकर जी, पार्षद प्रतिनिधि श्री मनोज यादव जी, श्री जितेंद्र पाण्डेय ‘झुनझुन’ जी, श्री नंदलाल चौहान जी, श्री राजकुमार सिंह, श्री रितेश राय, श्री जय सिंह चौहान, श्री सूचित पाठक, श्री विवेक मिश्रा, श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह, श्री अंकित राय सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
#जनसेवा #सड़क_निर्माण #इंटरलॉकिंग_सड़क #रामनगर #वाराणसी_विकास #भाजपा #bjp4india #bjpup #nagarvikas

imageimage