3 د - ترجم

लोग बेहद स्वार्थी होते जा रहे हैं और इस आधुनिक युग में रिश्तों में प्रेम, प्यार और ईमानदारी कम सी होती जा रही हैं। हर इंसान चाहता है कि उसको खुशी और शांति मिले वो कैसे मिलेगी? Saint MSG बताते हैं कि सबसे बेगर्ज निस्वार्थ भाव से प्रेम करें। सभी को प्रतिदिन परम पिता परमात्मा का ध्यान जरूर करना चाहिए और प्रतिदिन प्राणायाम और योग करना चाहिए इससे आपका स्वास्थ्य सही रहेगा।
#wednesdaywisdom

image